पुलिस अपराध

पहले पी चाय फिर की हत्या, ट्रिपल मर्डर से दहला इलाका, सिर्फ मासूम को छोड़ा

वेस्ट दिल्ली के हरिनगर इलाके में पॉश एरिया अशोक नगर की आलीशान कोठी में ट्रिपल मर्डर हुआ है। कोठी के अंदर युवा कारोबारी, उनकी पत्नी और मेड के शव खून से लथपथ हालत में मिले। कोठी में सिर्फ कारोबारी दंपती की मासूम बच्ची सुरक्षित मिली। मंगलवार सुबह ड्राइवर के घर आने पर वारदात का खुलासा हुआ। हत्या की जानकारी मिलते ही आला अफसर व लोकल पुलिस पहुंची। पूरा इलाका सीसीटीवी कैमरों से लैस है। लिहाजा सबसे पहले पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में संदिग्ध आरोपी भागते नजर आए। सभी संभावित एंगल पर जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार शाम को दो आरोपी को अरेस्ट कर लिया। बाकियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने आरोपियों के हवाले से खुलासा किया कि हत्या में मुख्य आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इसी कोठी में बने सैलून में जॉब करता था। दोनों को दस दिन पहले नौकरी से निकाल दिया था। पुलिस का दावा है कि इसी का बदला लेने के इरादे से यह वारदात की गई। हत्या के समय कीमती सामान को भी आरोपी लूट ले गए थे। पुलिस ने इस केस में वारदात में इस्तेमाल हथियार, आईफोन और खून से सना तौलिया बरामद किया है। तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए डीडीयू भेज दिए।

डीसीपी घनश्याम बंसल के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साईं बाबा एन्क्लेव, नजफगढ़ निवासी 19 साल के सचिन व उतम नगर निवासी 21 साल के सुजीत के तौर पर हुई है। यह वारदात हरि नगर के 57/1 अशोक नगर के कॉर्नर पर बनी चार मंजिला आलीशान कोठी में हुई। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय समीर आहूजा, उनकी पत्नी 35 वर्षीय शालू आहूजा और मेड 28 वर्षीय सपना के तौर पर हुई है। सपना दो महीने पहले ही इस कोठी में मेड के तौर पर लगी थी। सपना तिहाड़ गांव में अपने पति संदीप माथुर व एक मासूम बेटी के साथ रहती थी। तीनों के ऊपर चाकू और किसी भारी चीज से हमला किया गया था। समीर आहूजा गारमेंट्स, प्रॉपर्टी व फाइनेंस के बिजनेस से जुड़े हुए थे।

मंगलवार सुबह समीर आहूजा का ड्राइवर घर पर पहुंचा, जिसने घर में हालात को देख करीब 9:15 बजे पीसीआर कॉल के जरिए इस घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां समीर घर की पहली मंजिल और ग्राउंड फ्लोर पर बने पार्लर में उनकी पत्नी और मेड मृत हालत में मिले। दोनों महिलाओं का गला रेता गया था। जबकि समीर के मुंह और सिर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए। घर के ग्राउंड फ्लोर पर शालू ‘काव्या ब्यूटी मेकओवर’ के नाम से सैलून चलाती थीं। सुबह जब मेड घर पर काम पर आई, तब पहले से बदमाश घर में घुसे हुए थे। इसके बाद बदमाशों ने मेड की भी हत्या कर दी।

मौके पर पुलिस की जांच में पता चला आरोपी डीवीआर सिस्टम भी अपने साथ ले गए। बाद में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। फ्रेंडली एंट्री थी। आरोपी करीब 9 बजे वहां से भागते नजर आए। सुबह घर पर 8 बजे मेड आई थी, वहीं ड्राइवर करीब 9 बजे पहुंचा था। मौके के हालात को देख पता चला की सैलून में तीन लोगों ने चाय भी पी थी। चाय ताजी बनाई गई थी। मौके पर पुलिस ने क्राइम, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि इस वारदात का मुख्य आरोपी घर पर मेड के आने से दस मिनट पहले आया था।

वह और उसकी गर्लफ्रेंड शालू के ही सैलून में काम करते थे। लेकिन उनके आपत्तिजनक बर्ताव का दंपति को पता जैसे ही चला, उन्होंने दस दिन पहले दोनों को काम से निकाल दिया था। दावा है कि समीर ने युवक को बहुत बुरी तरह फटकार लगाई थी। इससे आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के सामने खुद को अपमानित महसूस किया और उसने समीर आहूजा से बदला लेने और सबक सिखाने की ठान ली। उसने इस वारदात की साजिश में सुजीत, सचिन और अन्य को भी शामिल कर लिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर में रखा लैपटॉप, कैश व अन्य सामान लेकर फरार हुए थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने छह घंटे के अंदर ही इस वारदात से पर्दा उठा दिया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button