उत्तराखंड में दुखद हादसा: यहां पलटी स्कूली बच्चों की बस, दो की मौत
सितारगंज: उधम सिंह नगर के सितारगंज में एक दुखद हादसा हो गया है। यहां एक बस पलट जाने से उसमें सवार दो की मौत हो गई है। बस में एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे सवार थे जो पिकनिक के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि किच्छा से नानकमत्ता गुरुद्वारा घुमाने के लिए एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों को पिकनिक पर ले जाया गया था। बच्चों को पिकनिक पर ले जाने के लिए एक प्राइवेट बस को हायर किया गया था। इस बस में 51 बच्चे और सात स्कूली स्टाफ भी शामिल थे।
जानकारी के मुताबिक सितारगंज के नयागांव के पास ये बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे इसमें सवार एक छात्र और एक टीचर की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। आनन फानन में सभी घायलों को सीएचसी लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। कुछ को रेफर किया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंचे। डीएम युगल किशोर पंत ने मुआयना किया और घायलों का भी हाल चाल लिया है।
वहीं बस हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बाल दिवस के मौके पर सभी बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने गुरुद्वारा दर्शन कराने का प्लान बनाया था।