युवा रोजगार

Job Alert: उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, पूरी जानकारी यहां…

देहरादून: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर भर्ती निकाल दी गई। कनिष्ठ सहायक के पदों पर अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 की विज्ञप्ति जारी कर अभ्यर्थियों से कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर समूह ग में सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आयोग की ओर से प्रदेश के विभिन्न 71 विभागों में रिक्त कनिष्ठ सहायक के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

निर्धारित शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 176.55 रुपये

एससी, एसटी- 86.55 रुपये

दिव्यांग- 26.55 रुपये

अनाथ बच्चे- कोई शुल्क नहीं

किस विभाग में कितने पदों पर भर्ती

शहरी विकास निदेशालय 04
नगर पालिका मंगलौर 02
नगर पालिका बागेश्वर 01
नगर पालिका जोशीमठ 02
नगर पालिका गौचर 01
नगर पालिका पौड़ी 02
नगर पालिका नरेंद्रनगर 01
नगर पालिका बड़कोट- 01
नगर पंचायत दिनेशपुर 02
नगर पालिका रुद्रप्रयाग 01
नगर पालिका महुआखेड़ा 01
नगर पंचायत शक्तिगढ़ 01
नगर पंचायत कीर्तिनगर 01
नगर पालिका मुनिकीरेती 01
आबकारी विभाग 01
परिवहन आयुक्त 07
परिवहन विभाग संभाग 32
लघु सिंचाई विभाग 04
अर्थ एवं संख्या विभाग 07
अल्पसंख्यक कल्याण 07
होमगार्ड विभाग मुख्यालय 01
होमगार्ड विभाग जनपद 12
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण 02
उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति 02
डीएलएसए नैनीताल 01
एडीआर उच्च न्यायालय परिसर 01
डीएलएसए अल्मोड़ा 01
डीएलएसए बागेश्वर 01
डीएलएसए पौड़ी 01
डीएलएसए हरिद्वार 01
डीएलएसए दून 01
डीएलएसए चंपावत 01
डीएलएसए चमोली 01
पिथौरागढ़ 01
उत्तरकाशी 01
ऊधमसिंह नगर 01
टिहरी 01
रुद्रप्रयाग 01
एडीआर ऊधमसिंह नगर 01
एडीआर हरिद्वार 01
एडीआर उत्तरकाशी 01
वाणिज्य कर अधिकरण 02
संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय गढ़वाल 07
संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय कुमाऊं 07
न्यायिक एवं विधिक अकादमी 02
निदेशालय विभागीय लेखा 03
निदेशालय पंचायती राज 01
राजस्व विभाग 01
श्रम विभाग 05
विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी अल्मोड़ा 01
डीएसओ रुद्रप्रयाग 05
डीएसओ पौड़ी 06
चमोली 07
अल्मोड़ा 09
हरिद्वार 07
उत्तरकाशी 05
नैनीताल 06
पिथौरागढ़ 06
टिहरी 06
सूचना एवं लोकसंपर्क 14
राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण संस्थान अल्मोड़ा 01
अभियोजन विभाग 05
सेवायोजन विभाग 28
नगर एवं ग्राम नियोजन 01
ग्रामीण निर्माण विभाग 24
युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल 06
डेरी विकास विभाग 03
राज्य कर विभाग 138
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग 03
लेखा परीक्षा 05
कलेक्ट्रेट अधिष्ठान 18

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button