गढ़वाल मंडल

उत्‍तराखंड में तीन माह बाद एक कोरोना संक्रमित की मौत, मिले तीन नए मरीज

नए साल में कोरोना मरीज की मौत का पहला मामला है. इसके अलावा देहरादून और नैनीताल जिले में तीन नए संक्रमित मिले हैं.

उत्तराखंड में लगभग तीन महीने बाद एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है. नए साल में कोरोना मरीज की मौत का पहला मामला है. इसके अलावा देहरादून और नैनीताल जिले में तीन नए संक्रमित मिले हैं.  स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 414 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई. इसमें तीन लोग संक्रमित मिले. राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. इससे पहले 26 सितंबर 2022 को एक मरीज की मौत हुई थी.

प्रदेश में एक जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक कुल 334 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें हुई है. वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 34 है. इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं. सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 0.72 प्रतिशत और रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत दर्ज की गई है. दुर्भाग्य है कि जब से कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश मिले हैं, इसके बाद से ही जिले में कहीं भी कोविशील्ड वैक्सीन की सतर्कता डोज उपलब्ध नहीं है. लोग विभागीय अधिकारियों को फोन करते हैं, लेकिन सही जवाब नहीं मिल पाता है. इस समय जिले के तीन वैक्सीनेशन केंद्रों में केवल कोवैक्शीन ही उपलब्ध है, लेकिन इस वैक्सीन को लगाने वाले लोगों की संख्या नहीं के बराबर हैं.

Related Articles

Back to top button