राजनीति
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव क़ाज़ी को मिली कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की बड़ी ज़िम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए लागातार बैठकों का दौर चल रहा है। इसी महीने 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस का 85वां अधिवेशन है, इसके लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं के आने का दौर शुरू हो गया है।
इसी महा अधिवेशन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव क़ाज़ी निज़ामुद्दीन को समन्वय की ज़िम्मेदारी दी गई है। इस अधिवेशन की पूरी रणनीति बनाई गई है. मिशन 2024 के तहत लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के दमखम से उतरने के लिए रायपुर में एक बड़ी जनसभा भी की जाएगी।