गढ़वाल मंडल
		
	
	
उत्तराखंड में यहां महसूस हुए भूकंप के झटके, 2.4 रही तीव्रता

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई। भूकंप के आने के बाद से लोगों में डर का माहौल है। हांलाकि इस भूकंप के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार पिछले कुछ समय से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले 20 फरवरी को भी बागेश्वर जिले में भी तड़के भूकंप का हल्के झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखंड के लिए वैज्ञानिक किसी बड़े भूकंप के आने की चेतावनी पहले ही दे चुके हैं। तुर्की और सीरीया में भूकंप से मची तबाही के बाद वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में बड़े भूकंप के लिए चेतावनी जारी की है। ऐसे में भूकंप के झटके महसूस होने से लोग भयभीत हो गए हैं।



