उत्तराखंड के लोक गायकों की आवाज ऑस्ट्रेलिया में गूंजेगी
देहरादून: उत्तराखंड के शीर्ष लोकगायक और लोक कलाकार 12 जून को ऑस्ट्रेलिया में विभिन्न कार्यक्रमों से रंग जमाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उत्तराखंडी इस बार लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी “नेगी दा” को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजेंगे।
कोरोनकाल के बाद पहली बार उत्तराखंडी कलाकारों का कोई दल विदेश दौरे पर होगा। उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया एंड दून होम्स की ओर से आयोजित उत्तराखंड लीजेंड टूर में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, किशन महिपाल, माया उपाध्याय और प्रकाश काला समेत संगीतकार विनोद चौहान, बांसुरीवादक द्वारिका नौटियाल, एंकर रुचि भारती, रिदिमिस्ट सुभाष पांडे, ऑटोपैड पर विजय बिष्ट भी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
नेगीदा के साथ उनकी पत्नी उषा नेगी भी ऑस्ट्रेलिया जाएगी। लोक गायक किशन महिपाल ने बताया है कि कोरोना काल से पहले ऑस्ट्रेलिया के तीन शहर मेलबर्न, सिडनी और पर्थ में उत्तराखंडी प्रवासियों ने कार्यक्रम तय किए थे। लेकिन कोरोना संक्रमण फैलाने के बाद यहां कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। अब मेलबर्न के द हेरिटेज रिसेप्शन में यहां कार्यक्रम होगा। किशन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में इस आयोजन को लेकर प्रवासियों में उत्साह है। सभी लोग गायक और कलाकार 8 जून को रवाना होंगे और वापसी 16 जून होगी।ऑस्ट्रेलिया में आयोजक नंदकिशोर राणा, मनोज मिश्रा, प्रेम रावत, हेमन डोबरियाल इस पूरे टूर को देख रहे हैं।