चमोली का जवान दुश्मन से लोहा लेते हुआ शहीद, समूचे क्षेत्र मे शोक की लहर

गैरसैण: चमोली जिले का एक जांबाज रुचिन रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत ग्राम कूनीगाड मल्ली (गैरसैंण-चौखुटिया)आज राजोरी सेक्टर जम्मू-कश्मीर में बीरगति को प्राप्त हो गया। इनके साथ भारतीय सेना के चार अन्य जवान भी मां भारती के लिए अमर हुए। यह दुःखद समाचार मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बेटा रूचिन सहित मां भारती के सभी सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के लाल, चमोली निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूत को मेरा शत-शत नमन!