चारधाम यात्रा: दर्शन कर लौटे अहमदाबाद के यात्री की हार्ट अटैक से मौत, मचा कोहराम

ऋषिकेश: इन दिनों चारधाम यात्रा सुचारू हो रखी है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने आ रहे है। वही अहमदाबाद से अपने परिवार के साथ बदरीनाथ व केदारनाथ की यात्रा कर लौट रहे एक यात्री की हृदय गति रुक जाने के कारण ऋषिकेश में मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक नारणपुरा, अहमदाबाद गुजरात निवासी सुनील कुटमल (63 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण भाई कुटमाल अपने परिवार के साथ छह मई को अहमदाबाद से बदरीनाथ व केदारनाथ की यात्रा पर गए थे। सभी यात्रा कर अहमदाबाद जाने के लिए शुक्रवार की रात को ऋषिकेश पहुंचे और तपोवन स्थित कार्बन हॉस्टल एंड होटल डेक्कन वैली में ठहरे थे। शनिवार तड़के अचानक सुनील कुटमल की तबीयत खराब हुई, जिन्हें 108 आपात सेवा की मदद से ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पुत्री पूजा ने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं हुई। जबकि लौटने पर रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।