उत्तराखंड: युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने ड्राफ्ट्समैन के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन फॉर्म जारी किए गए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर 19 जून, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मई, 2023 से शुरू हो चुकी है। यूकेपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ड्राफ्टमैनशिप या डिप्लोमा का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, यूकेपीएससी भर्ती अभियान के जरिए ड्राफ्ट्समैन के कुल 64 पदों को भरेगा। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल 6 के मुताबिक 35,400 से 1,12,400 रुपये तक मिलेगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा 250 अंकों के लिए होगा।