पर्यटन- तीर्थाटन
उत्तराखंड में बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा सुचारु
देहरादून: उत्तराखंड में कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। वही केदारनाथ धाम व आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने के चलते रोकी गई यात्रा फिर शुरू कर दी गई। केदारनाथ धाम व पैदल मार्ग पर बारिश कम होने पर यात्रियों को सोनप्रयाग से छोड़ दिया गया। इससे पहले सुबह दस बजे बारिश तेज होने पर सोनप्रयाग व गौरीकुंड में लगभग 1500 यात्रियों को रोका गया था, बारिश कम होने पर सभी यात्रियों को लगभग 12 बजे फिर से केदारनाथ जाने की अनुमति दे दी गई है।
वहीं केदारनाथ हाईवे सुबह तरसाली के पास अवरुद्ध होने के कारण यातायात के लिए खोल दिया गया था। केदारनाथ के लिए 4600 यात्री सुबह से ही दस बजे तक रवाना हो चुके थे।