पुलिस अपराध
Trending

पूर्व फ़ौजी और बेटों ने थाने में किया पुलिस पर किया जानलेवा हमला, अब गए जेल

पूर्व फ़ौजी और बेटों ने थाने में किया पुलिस पर किया जानलेवा हमला, अब गए जेल

User Rating: 4.1 ( 1 votes)

राजधानी देहरादून में एक सरफिरे परिवार के चार लोगों ने थाना प्रभारी सहित महिला और अन्य पुलिसकर्मियों पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया।पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सरफिरे बाप समेत तीनों बेटों को जेल भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्लेमेंन टाउन क्षेत्र में ग्राफ़िक एरा में पढ़ने वाले 2 छात्र शनिवार दोपहर लगभग 1:30 बजे घबराए हुए थाने पहुंचे। छात्रों ने पुलिस को बताया कि उनके मकान मालिक (पूर्व फ़ौजी) के तीन बॉडी बिल्डर बाउंसर बेटे उनसे उस कमरें का ताला टूटने और कुछ तोड़फोड़ की मामूली सी बात को लेकर उनके खून के प्यासे हैं। तीनों बेटे उनको नुकसान होने का गुस्सा दिखाते हुए धमकी देकर पीटने के लिए उन्हें लगातार ढूंढ रहे हैं।

इसी शिकायत को लेकर जब दोनों छात्र शनिवार दोपहर थाने पहुंचे तो उनके पीछे कुछ देर बाद मकान मालिक (पूर्व फौजी) और उनके तीन बाउंसर बेटे भी थाने जा पहुंचे। शिकायत पत्र के आधार पर थाना प्रभारी शिशुपाल राणा ने इस मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करते हुए मकान मालिक के नुकसान की भरपाई करने के लिए छात्रों को राजी कर शांति समझौता करा दिया। बस इसके बाद दोनों पक्ष थाने से बाहर निकल गए, लेकिन कुछ ही देर में पूर्व फौजी के तीनों बाउंसर बेटों ने दोनों छात्रों के साथ फिर से कहासुनी करते हुए थाने के पास ही उनसे मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी बीच पीटने वाला एक छात्र जैसे ही दौड़ता हुआ थानेदार के कमरें में बचने के लिए आया तो उसके पीछे तीनों बाउंसर भी वहाँ आ गए। इसके बाद गुंडागर्दी की हदें पार करते हुए पूर्व फौजी के बाउंसर बेटों ने थाना प्रभारी शीशपाल राणा पर भी लात-घूसों से वार करते हुए उनके सिर पर कार की नुकीली चाबी से जानलेवा हमला कर दिया।

इतना ही नहीं इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक दरोगा और एक सिपाही पर भी तीनों बाउंसर ने जबरदस्त प्रहार कर जानलेवा हमला कर दिया. हद तो तब हो गई जब इस पूरी घटना का वीडियो बनाने वाली एक महिला पुलिसकर्मी पर भी बाउंसरों ने हमला कर उसका मोबाइल छीन उसके हाथ और अंगूठा मोड़कर उन्हें घायल कर दिया। गुंडागर्दी की हदें पार करने वाले पूर्व फौजी के तीनों बाउंसर बेटों का आतंक देख एकाएक वायरलेस सेट से सूचना देकर मौके पर फोर्स बुलाई गई.इसके बाद आरोपी चारों लोगों को काबू में किया गया।

इस मामले में पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए आरोपी पूर्व फौजी समेत उनके तीन बाउंसर बेटों को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इतना ही नहीं इस दुस्साहस के लिए जेल भेजे गए अभियुक्त धन सिंह फर्त्याल पुत्र स्व- दिवान सिंह (निवासी सुसायटी एरिया निकट सेंट मैरी चौक सुभाष नगर ) और उनके पुत्रगण विनय फर्त्याल,अरूण फर्त्याल व वरूण फर्त्याल के खिलाफ थाने में जान लेवा हमला करने और शिकायतकर्ताओं को जान से मारने के प्रयास मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज करने सहित गुंडा एक्ट में कड़ी कार्रवाई भी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button