गढ़वाल मंडल
बारिश के बीच ग्राउंड जीरो पर देहरादून डीएम सोनिका, जारी किए ये दिशा निर्देश

देहरादून: देहरादून सहित उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। तो वहीं कई शहरों में जलभराव की जैसी स्थिति भी पैदा हो रही है। इस बीच देहरादून की डीएम सोनिका ने देहरादून के कई इलाकों का निरीक्षण किया और सीवर और जो अन्य कार्य है उनको जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बरसात के बीच पब्लिक को किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो या असुविधा जनता को ना उठाना पड़े। इसके लिए जितना त्वरित तरीके से हो सके शिविर सहित अन्य कार्य पूरे करने को कहा है।