उत्तराखंड में भारी बारिश के दृष्टिगत अगले दो दिन का अवकाश, चार दिन की छुट्टी
देहरादून: प्रदेश में भारी बारिश के दृष्टिगत अगले दो दिन अवकाश किए जाने के आदेश किए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शासन ने राज्य आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएँ यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही हैं, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये उक्त प्रकार की सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से 14 एवं 15 जुलाई, 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनबाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों / कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः उपरोक्त के अनुपालन में 14 एवं 15 जुलाई 2023 को समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) तथा आंगनबाडी केन्द्रों में (विद्यार्थियों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ हेतु) उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।
उत्तराखण्ड में दो दिन का अवकाश घोषित pic.twitter.com/FsblzXkkN1
— Daily Uttarakhand (@DailyUKN) July 13, 2023