गढ़वाल मंडल
गौरीकुंड हादसा : दो शव और बरामद, 16 लोगों की तलाश अब भी जारी

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता 18 लोगों में से शनिवार सुबह दो और लोगों के शव बरामद किए गए हैं। जिसमें से एक शव महिला और एक शव युवती का है। अब तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन शवों की पहचान की जा रही है।
बता दें कि 3 अगस्त को हुए इस भीषण हादसे में 23 लोग बह गए थे। जिसमें से सात लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि 16 लोग अब लापता हैं। जिनकी तलाश जारी है। गौरीकुंड में रेस्क्यू अभियान लगातार चल रहा है।