पंचायत ने प्रेमिका से प्रेमी के हाथ पर बंधवाई राखी…और फिर…
रूड़की: लक्सर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में अलग-अलग गांव के कक्षा 12 के छात्र और छात्रा सहपाठी हैं। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चला आ रहा था। इसकी भनक दोनों के परिजनों को लग गई। परिजनों ने दोनों को आपस में बातचीत नहीं करने की हिदायत दी। बताया जा रहा है कि शनिवार को छात्रा प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई और हंगामा हो गया।
छात्रा के परिजनों ने परिचितों और छात्र के परिजनों को मामले की जानकारी दी। इस पर परिचित व छात्र और परिजन छात्रा के घर पहुंचे। यहां पर दोनों पक्षों के लोगों की पंचायत हुई। पंचायत में लोगों ने दोनों को घंटों तक समझाया। इसके बाद छात्रा से प्रेमी के हाथ पर राखी बंधवा दी। साथ ही दोनों को अलग-अलग रहने की हिदायत दी। इसके बाद छात्र परिजनों के साथ घर आ गया।
बताया जा रहा है कि देर शाम छात्रा प्रेमी के घर जा पहुंची और शादी की जिद पर अड़ गई। इससे हंगामा हो गया और मामला बढ़ गया। इस बीच परिजन दोनों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला जानकारी में आया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रेमी और प्रेमिका दोनों अलग-अलग बिरादरी से हैं। यह भी परिवारों के विरोध का कारण बन रहा है हालांकि दोनों ही परिवार धनाढ्य नहीं है। ऐसे में रसूख को लेकर ज्यादा विरोध नहीं है बल्कि बिरादरी को ही बड़ा कारण माना जा रहा है।