गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 8 सितंबर से 11 सितंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि 8 सितंबर से 11 सितंबर तक चमोली, रूद्रप्रयाग टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चम्पावत और नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तीव्र वर्षा आसार बताए गए हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून के देरी से विदा होने की संभावना है, ऐसे में सितंबर अन्त तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने की आशंका हैं।