
राजधानी के वसन्तविहार इलाके में गोलीकांड की घटना को अभी लोग भूल भी नहीं पाए कि बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना को एसएसपी अजय सिंह ने गंभीरता से लेते हुए थानेदार को दो दिन की मोहलत देते हुए खुलासे के निर्देश दिए हैं।
देहरादून का वसन्तविहार क्षेत्र वीवीआइपी लोगों से जुड़ा है। यहां सेना, पुलिस, प्रशासन और अन्य सेवाओं से जुड़े अफसर और उद्योगपतियों के निवास हैं। बावजूद यहां कुछ समय से पुलिस का इकबाल नजर नहीं आ रहा। स्थिति यह है कि कुछ दिन पहले यहां जीएमएस रोड पर सारेराह बदमाशों ने एक युवक पर फायर दाग दिए। इस घटना को अभी लोग भूल भी नहीं पाए कि गांधी जयंती को देर रात थाना बसन्त विहार क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा मोहित नगर वसन्तविहार निवासी नम्रता बोहरा पत्नी सुनील कुमार बोहरा के घर में चाकू की नोक पर लूट की घटना को अजांम दिया है। देहरादून के जीएसएस रोड स्थित मोहित विहार में घर मे घुसकर लूट की घटना से सनसनी फैल गई।
उरेडा की महिला अकाउंटेंट को बदमाश ने चाकू की नोक पर लूट लिया। घर से लाखों के जेवर लूटकर बदमाश फरार हो गया।जीएमएस रोड स्थित मोहित विहार गली नंबर 9 में एक बदमाश ने चाकू के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश उरेडा में अकाउंटेंट महिला से करीब साढ़े आठ लाख रुपये के गहने व नकदी लूटकर ले गया। पीड़िता ने बताया कि बदमाश सोमवार देर रात घर मे घुस आया और गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता नम्रता वोहरा ने एसएसपी से की शिकायत की है। सूचना पर मंगलवार सुबह क्षेत्रीय पार्षद अमिता सिंह भी मौके पर पहुंचीं और पीड़िता से जानकारी ली। उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना वसन्तविहार में लूट का मुकदमा तो दर्ज कर लिया। लेकिन खुलासा न होने पर एसएसपी नाराज हैं। घटना के अनावरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जिससे उम्मीद है कि स्पेशल टीम जल्द मामले का खुलासा कर सकती है। हालांकि एसएसपी ने लूट की घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए एसएसपी थानेदार को दो दिन की मोहलत दी है। अब देखना है कि थानेदार और स्पेशल टीम कब तक लूट की वारदात का खुलासा करेगी। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।