कुमायूँ मंडल

इस वजह से भवाली-अल्मोड़ा नेशनल राष्ट्रीय राजमार्ग 31 अक्तूबर तक हर रोज इतने घंटे रहेगा बंद

नैनीताल: भवाली से अल्मोड़ा को जाने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। सोमवार से भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग गरमपानी के पास 16 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक रोजाना पांच घंटे (एक-एक घंटे के अंतराल में) बंद रहेगा।

बता दें कि गरमपनी के समीप हाईवे के फ्रॉग प्वाइंट के आस–पास पहाड़ी के कटान का काम चालू है। जिसके लिए सोमवार से रोज सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक ये काम किया जाएगा। एक घंटा काम होने के बाद एक घंटा यातायात बंद रखा जाएगा ताकि सड़क पर आया मलबा किनारे लगाया जा सके। इस कारण यात्रियों को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

हालांकि, एनएच अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुल दस घंटों के अंतराल में हाईवे को एक घंटे बंद रखने और एक घंटे चालू रखने का निर्णय लिया है।असुविधा से बचने के लिए हल्द्वानी से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों को भवाली से रामगढ़ होते हुए अल्मोड़ा की ओर जाने की सलाह दी है।

बता दें दो साल पूर्व आई आपदा में भवाली-अल्मोड़ा के बीच हाईवे को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन बजट न मिलने के कारण हाईवे की मरम्मत नहीं हो पाने से लोगों को आवाजाही में हर दिन परेशानी होती है। इसलिए पहाड़ी का कटान कर सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button