टनल के अंदर मजदूरों तक पहुंचा रेस्क्यू पाइप, सीएम धामी ने दी जानकारी
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक को बाहर निकलने की अच्छी खबर 17 दिन बाद आई है। रैट माइनर्स की टीम ने मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी कर दी है। श्रमिकों तक पाइप पहुंच चुका है। पाइप वेल्डिंग किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को कोई क्षति न पहुंचे। सुरंग के बाहर एंबुलेंस व डाक्टरों की टीम तैनात है। वहीं, एक एंबुलेंस अंदर भी गई है। श्रमिकों को सुरंग से निकालते ही चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए कहा टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है अब जल्द ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा। बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा और करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना रंग लाई है।
बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023