गढ़वाल मंडल
दिल्ली से मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार में गिरा पत्थर, चालक घायल

मसूरी: दिल्ली से मसूरी घूमने आए पर्यकों की कार में पहाड़ी से पत्थर गिरने से हादसा हो गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक समेत चार लोग सवार थे।
हादसा कैंपटी के पास कांडीखाल में पास हुआ। इस दौरान कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग सुरक्षित हैं।