गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में इस दिन बदलेगा मौसम का मिजाज, यलो अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार से मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार 6 से 8 सितंबर तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होने के आसार है। बुधवार को नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत समेत गढ़वाल के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, मानसून की रफ्तार कम होने से मूसलाधार बारिश नहीं होगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, इस बार मानसून के देरी से विदा होने की संभावना है, ऐसे में सितंबर अन्त तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने की आशंका हैं।