अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखने के लिये खेलों का आयोजन जरूरी

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत न्याय पंचायत मयकोटी में खेल स्पर्धाओं का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुये तिलवाड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष बिनिता पुरी ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के लिए दौड़ भाग वाले खेलों की तरफ ले जाने की विशेष जरूरत है। उन्होंने संकुल तिलवाड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकुल द्वारा प्रतिवर्ष क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन भव्य आयोजन के साथ किया जाता है। जनता जूनियर हाई स्कूल शाणेश्वर की सहायक अध्यापिका देवेश्वरी नेगी ने मांग रखी कि संकुल स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के लिए शाणेश्वर विद्यालय के क्रीड़ागन को विकसित किया जाना चाहिए। मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि आगामी समय में इस स्थल की चार दीवारी सहित मंच व शौचालय की व्यवस्था बने। जनता जूनियर हाई स्कूल शाणेश्वर के क्रीड़ा प्रांगण में सम्पन्न इस खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, गोला, चक्का, कब्बड्डी, खो-खो में अपना दमखम दिखाया। बालक वर्ग प्राथमिक की 50 व 100 मी दौड़ में जनता जूनियर हाईस्कूल शाणेश्वर के आदित्य प्रथम, चौकी बर्सिल के शुभम द्वितीय व अतुल मॉडल के नवल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की बालिकाओं में आरुषी प्रथम, मानसी द्वितीय व विद्यांशी ने तीसरा स्थान पाया। इसी वर्ग की बालक वर्ग लम्बी कूद में आदित्य प्रथम, आदित्य द्वितीय, वंश तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग की बालक लम्बी कूद में अंशुल व प्रियांशु ने प्रथम व द्वितीय तथा दिव्यांक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं में दीक्षा ने प्रथम तथा मनीषा व तमन्ना ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुरारी राज, देवी प्रसाद गोस्वामी, दीपक राणा, सुमन बुटोला, प्रकाश भट्ट, रवि कुमार, गंभीर बुटोला, आनंद पाल भण्डारी, देवेन्द्र काण्डपाल आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर वार्ड सभासद रजनी देवी, दर्शनी देवी, हैप्पी असवाल, प्रदीप राणा, देवी प्रसाद गोस्वामी, गंभीर सिंह बुटोला, सुमन बुटोला, देवेन्द्र काण्डपाल, युद्धवीर सिंह जगवाण, धीरेन्द्र भण्डारी, शशि चंद्र नौटियाल सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राउप्रावि डांगी गुनाऊं के अध्यापक हेमंत चौकियाल और राप्रावि कर्णधार के आनंद पाल भण्डारी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button