उत्तराखंड के सीएम पर सस्पेंस ख़त्म, महज़ कुछ घंटे का इंतज़ार बाक़ी
उत्तराखंड को अगले कुछ घंटों में नया मुख्यमंत्री आज मिल जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक अब से कुछ घंटे बाद होने जा रही है, माना जा रहा है कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। भाजपा हाईकमान ने भी विधायकों को देहरादून पहुंचने का निर्देश भी दिया है।
राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सांसद रमेश पोखरियाल निशक, कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक सतपाल महाराज के साथ सीएम के नाम पर चर्चा की गई। फिलहाल, नाम का ऐलान नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो विधायक दल की बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।
भाजपा संगठन से जुड़े सूत्रों की मानें तो भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार 21 मार्च को देहरादून में होगी। भाजपा की ओर से बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा के सभी विधायकों को रविवार शाम तक देहरादून पहुंचने के सख्त निर्देश दिए थे । सोमवार को ही प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत विधायकों को शपथ दिलाएंगे।