CM के दख़ल के बाद स्मार्ट सिटी के कामों में लेट लतीफ़ी करने वाली कम्पनी का पत्ता साफ़,
CM के दख़ल के बाद स्मार्ट सिटी के कामों में लेट लतीफ़ी करने वाली कम्पनी का पत्ता साफ़,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन पर स्मार्ट सिटी Smart City Dehradun के कार्यो में लेटलतीफी और निम्न गुणवत्ता का काम पाए जाने पर सरकार ने कार्यकारी संस्था ब्रिज एंड रूफ को हटाने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में आज शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने CEO स्मार्ट सिटी सोनिका के साथ बैठक की।
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ऑउटफाल एंड इंटीग्रेटेड सीवरेज एंड ड्रेनेज योजना के कार्य के लिए नामित संस्था ब्रिज एंड रूफ के कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए। इस सम्बंध में पूर्व में कई बार बैठक लेकर नामित संस्था को निर्देश भी दिए गए।
इस संदर्भ में अग्रवाल ने बीती 29 जुलाई को मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया था। जिसमें अपेक्षाकृत कार्य न होने पर कड़ी चेतावनी भी दी थी। इसी क्रम में सीवरेज और ड्रेनेज में निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसी तरह स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड परियोजना में भी नामित संस्था ब्रिज एंड रूफ के संतोष जनक कार्य न करने पर हटाने का फैसला लिया गया है।
प्रेमचंद्र अग्रवाल ने यह भी बताया कि सीवरेज और ड्रेनेज का कार्य के लिए अब पेयजल एवं सिंचाई विभाग को नामित किया है, जबकि स्मार्ट रोड परियोजना में पीडब्ल्यूडी को कार्यदायी संस्था के लिए नामित किया है। डॉ अग्रवाल जी ने शीघ्र ही उक्त कार्य को प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। जिससे जनता को सुविधा मिल सके।
बता दे कि स्मार्ट सिटी के कार्यो में धीमी कार्यप्रगति होने पर सरकार ने कार्यकारी संस्था HSCL (हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड) जो नामित होने के बाद काम शुरू नहीं कर पाई थी, को पूर्व में ही हटा दिया था।