कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडलयुवा रोजगार
Trending

उत्तराखंड में 19 अगस्त से होगी सेना भर्ती, देश को मिलेंगे पहले अग्निवीर

अग्निवीर बनने के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। तीनों सेनाएं भर्ती से संबंधित पूरी प्रक्रिया को अपने-अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं। ऐसे में आर्मी में जाने वाले युवाओं के लिए पहली सीढ़ी के रूप में भर्ती रैली के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। आर्मी के मुताबिक देश के हर हिस्से से अग्निवीर को शामिल करने की योजना है।

उत्तराखण्ड में आगामी 19 अगस्त से अग्निवीर सेना भर्ती प्रारम्भ होगी। यह भर्ती प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी। पहले गढ़वाल क्षेत्र की भर्ती कौड़िया कैम्प कोटद्वार जबकि कुँमांऊ क्षेत्र के लिए यह भर्ती 5 सितंबर से 12 सितंबर के बीच पिथौरागढ़ में होगी। जिसमें फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा। उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा। फिर उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजेंगे।

पूरे देश से पहले लॉट में 25 हजार अग्निवीर दिसंबर के पहले सप्ताह में आएंगे। जबकि अग्निवीरों का दूसरा जत्था अगले साल यानि 2023 फरवरी में आएगा। अग्निवीरों के चयन के लिए देश के हर राज्य में हर आखिरी गांव तक कुल 83 भार्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पूरे देश में होंगी। भर्ती रैली की विस्तृत जानकारी joinindianarmy.nic.in पर चेक की जा सकती है।

ऐसा होगा फिजिकल टेस्ट

अग्निवीर भर्ती के लिए उम्र सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल है। हालांकि, पहले बैच के लिए दो साल की छूट दी गई है यानि अधिकतम 23 साल की उम्र वाले युवा भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आर्मी के ग्रुप-1 के फिजिकल टेस्ट में युवाओं को 5 मिनट 30 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा 10 बार पुल-अप करने होंगे। ग्रुप-2 की बात करें तो फिजिकल टेस्ट में 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी और 6 से 9 बार पुल-अप लगाने होंगे।

ये है शैक्षिक योग्यता

सेना में अग्निवीर के लिए 10वीं से 12वीं तक के युवा शामिल हो सकते हैं। हलाका अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग शैक्षिक योग्यता रखी गई है। कुछ भर्तियों के लिए आठवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, कुछ भर्तियों के ट्रेड के हिसाब से विशेष योग्यता के रूप में आईटीआई या अन्य सर्टिफिकेट भी मांगे गए हैं।

स्किल ट्रेनिंग से युवा होंगे सशक्त

अग्निवीर बनने के लिए देश के युवाओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है। अग्नि वीरों को ट्रेनिंग के दौरान हाई स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसकी वजह से 4 साल के बाद युवाओं को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए अवसर खुले होंगे। जैसे अगर कोई अग्निवीर उद्यमी बनना चाहते हैं, उनको सरकार द्वारा वित्तीय पैकेज के अलावा बैंक लोन प्रदान किया जाएगा। ऐसे अग्निवीर जो आगे पढ़ना चाहते हैं, उनको 12वीं के समक्ष प्रमाण पत्र प्रदान करके ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा। वह नागरिक जो जॉब प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उनको केंद्रीय सशक्त सुरक्षाबलों व राज्य पुलिस में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य कई सेक्टर भी अग्निवीरों के लिए खोले जाएंगे, जिससे उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button