कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडल
अलर्ट: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहे सावधान
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। राज्य के कई इलाकों में रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज यानि 25 सितंबर को राज्य के देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज सुबह 6:00 बजे उत्तराखंड के लिए तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान जारी कर नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी वर्षा की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।साथ ही अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।