पोलिंग बूथों के लिए सभी मतदान पार्टियों रवाना

रुद्रप्रयाग। पंचायत चुनाव के तहत जिले के तीनों विकासखण्डों के दूरस्थ पोलिंग बूथों को लेकर मतदान पार्टियों को रवाना किया गया, जिसमें 392 मतदान पार्टियों को उनके संबंधित मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया, जिसमें जिसमें अगस्तमुनि से 189, जखोली से 130 तथा ऊखीमठ से 73 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जिन्हें मतपेटी सहित मतदान से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री यथा-मतदाता सूची, सीलिंग सामग्री, बैलेट पेपर, स्टेशनरी किट आदि प्रदान की गई। जबकि बीते दिन 67 मतदान पार्टियों को उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया गया था। सभी मतदान पार्टियों द्वारा अपने-अपने दस्तावेजों का विधिवत सत्यापित कर गंतव्य की ओर प्रस्थान किया गया। मतदान कार्मिकों की सुविधा, सुरक्षा और समयबद्ध गंतव्य पर पहुंच सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर सभी मतदान कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं।
डीएम ने किया स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग प्रहलाद कोंडें, प्रवेक्षक वैभव गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने अगस्त्यमुनि खेल क्रीड़ा मैदान पहुंच कर स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने सभी कर्मिको से निष्पक्ष भाव से अपने कर्तव्यों के पालन करने करी अपील की। इस दौरान उप जिलाअधिकारी रुद्रप्रयाग प्रशिक्षु याक्क्षी अरोड़ा मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र बिष्ट सहित अन्य मौजूद थे।