उत्तराखंड में AAP को एक और बड़ा झटका, अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी से दिया इस्तीफा
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे। पार्टी छोड़ने के बाद कोठियाल ने मदन कौशिक और पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया था। अब दीपक बाली ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव जोश-खरोश के साथ लड़ा था। लेकिन पार्टी कोई सीट जीत नहीं सकी। वैसे इस हार में भी एक बात यह देखी गई कि आप प्रत्याशियों का पहाड़ी सीटों के मुकाबले मैदानी सीटों पर बेहतर प्रदर्शन था। दीपक बाली मैदानी मूल के हैं। अगले साल होने वाले निकाय चुनावों पर फोकस करते हुए बाली को कमान सौंपी थी।
आपको बता दें कि 48 साल के बाली बिजनसमैन हैं। वह प्रॉपर्टी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। दीपक बाली की कंपनी का उत्तराखंड ही नहीं, कई दूसरे राज्यों में भी काम चलता है। पेट्रोल पंप के अलावा उनका बाली ग्रुप फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उतर चुका है। साल 2019 में उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया।
Uttarakhand AAP chief Deepak Bali tenders his resignation from his post and the membership of the party. pic.twitter.com/GxqmgxrB4f
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 13, 2022