सोशल मीडिया पर टॉप में ट्रेंड हुई दलित विरोधी कांग्रेस, कई घंटे टॉप ट्रेडिंग में रहा हैशटैग दलित विरोधी कांग्रेस
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के दलित विरोधी रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रति खासी नाराजगी दिखी। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया के X (ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर हैशटैग दलित विरोधी कांग्रेस टॉप ट्रेंडिंग में रहा।
दरअसल उत्तराखंड पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के मामले में मंगलवार को पत्रकार आशुतोष नेगी को गिरफ्तार किया था। उत्तराखंड कांग्रेस ने अनुसूचित जाति समाज से जुड़े इस मामले को राजनीतिक रंग देने की नाकाम कोशिश की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कई नेता दलितों की भावना को दरकिनार कर आशुतोष नेगी के समर्थन में कूद पड़े, जिससे कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया के एक्स (ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने हैशटैग दलित विरोधी कांग्रेस से उत्तराखंड कांग्रेस के दलित विरोधी रवैये के प्रति अपनी नाराजगी जताई। शाम तक यह हैशटैग ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में बना रहा। यूजर्स ने लिखा कि कांग्रेस ने हमेशा दलित और कमजोर वर्ग का उत्पीड़न किया है। अनुसूचित जाति के लिए अपशब्दों का अपमान करने वाले आशुतोष का साथ देकर कांग्रेस ने पूरे समुदाय का अपमान किया है।