गढ़वाल मंडल
जोशीमठ आपदा के बाद अब मलारी गांव में एवलांच, बर्फ के बवंडर से दहशत में लोग

चमोली: जोशीमठ के हाल से हर कोई परेशान था…अब चमोली जिले मलारी गांव में हिमस्खलन होने से चिंता बढ़ गई है। बता दें कि ये क्षेत्र जोशीमठ से लगभग 60 किमी की दूरी पर है। अभी तक हिमखंड के टूटने से नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भारत-चीन सीमा पर हिमखंड टूटने की खबर के बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
सोमवार को मलारी नाले में ग्लेशियर टूटने से चारों ओर बर्फ का धुआं उठा। देखते- देखते यहां अफरातफरी मच गई है। मलारी गांव से पहले ही यह हिमखंड टूटा है।फिलहाल आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड में है। अभी तक तो किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। चमोली जिले में मौसम सर्द बना हुआ है।