अन्य खबरें

“वाटर फॉर फ्यूचर” विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। नमामि गंगे तथा टेक्नोहब लेबोरेटरीज द्वारा बुधवार को देहरादून के GRD एकेडमी में “वाटर फॉर फ्यूचर” विषय पर वर्कशॉप आयोजित की गयी। इस वर्कशॉप का संचालन हाईब्रिड मोड़ में टेक्नो हब की निदेशिका डा० रीमा पंत द्वारा संचालित किया गया। पदमश्री कल्याण सिंह रावत “मैती” ने भविष्य की जल की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु युवाओं से राज्य के जल का संरक्षण व संवर्धन में भागीदारी देने का आवाहन किया।

नमामि गंगे के प्रतिनिधि अक्षय कुमार ने अपने संबोधन में जल संरक्षण पर किये जा रहे विभिन्न कार्यों पर बताया तथा पीयूष सिंह ने रिवर फ्रंट डेवलपमेंन्ट विषय पर बताया और गंगा यमुना एंव अन्य सहायक नदियों को संरक्षण करने की शपथ सभी प्रतिभागियों को दिलायी। डा० भवतोष शर्मा तथा डा० राजेन्द्र सिंह राणा ने जल शिक्षा विषय पर सभा में जल संबधित प्रयोग दिखाते हुये उन्हें जल संरक्षण की विधियों एंव जल गुणवत्ता पैरामीटर्स पर विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम में टेक्नो हब नमामि गंगे यूसर्क तथा जी० आर० डी० अकेडमी के प्रतिनिधि मौजूद थे। GRD एकेडमी के निदेशक डा० पंकज चौधरी ने आज के कार्यक्रम को बहुत महत्वपूर्ण बताया तथा उपस्थित प्रतिभागियों को जल को बचाने का आवाहन किया। टेक्नों हब के सिद्धार्थ माधव आरती पेन्यूली, तौफिक अहमद ने सक्रिय सहभागिता की तथा “वाटर फॉर फ्यूचर” विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया।

Related Articles

Back to top button