चारधाम यात्रा : 18 मई को ब्रह्ममुहूर्त पर खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट । Daily Uttarakhand
बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई मंगलवार को सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। नरेन्द्रनगर राजदरबार में बसंत पंचमी के मौक़े पर आयोजित समारोह में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय हुई। तेल कलश (गाडू घड़ा) यात्रा तिथि 29 अप्रैल है. टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह और महारानी राज्य लक्ष्मी शाह की मौजूदगी में नरेंद्रनगर राजदरबार में कपाट खोलने और महाभिषेक के लिए तिलों का तेल निकालने की तिथि की घोषणा की गई.
वसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त को देखते हुए ही प्राचीनकाल से भू-बैकुंठ यानी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि का निर्धारण की परंपरा है, जिसका आज भी निर्वहन किया जा रहा है. पुरातन काल से इस दिन नए साल के पंचांग का पूजन कर टिहरी महाराजा को भेंट किया जाता है. धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवनचंद्र उनियाल और टिहरी राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल का कहना है कि वसंत पंचमी देवी सरस्वती का जन्मदिन भी है. इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन की शुभता को देखते हुए ही भगवान बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि तय की जाती है.