इस वजह से अगले दो महीने तक दून का यह मुख्य मार्ग रहेगा डाइवर्ट
देहरादून: देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत अग्रवाल धर्मशाला से लेकर भण्डारी बाग तक लगभग 1.5 किमी की परिधी में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ड्रेनेज तथा सीवर लाईन बिछाये जाने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी तथा यातायात का दबाव बन सकता है।
ये है डाइवर्ट प्लान
मुख्य मार्ग पर प्रारम्भ होने पर प्रिन्स चौक से सहारनपुर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को सहारनपुर चौक से पहले शमशान घाट वाली गली की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बता दें लगभग दो महीने तक रूट डाइवर्ट किया गया है। SSP अजय सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि अगर ज्यादा जरूरी है तो तभी सहारनपुर चौक से होकर निकले। जहां पर भी खुदाई का कार्य चल रहा है वहां से वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करें ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से न जूझना पड़े। वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करने से आप जाम की समस्या से बच सकते हैं।