अन्य खबरेंपुलिस अपराध

हरिद्वार में ज़हरीली शराब कांड में ज़िला आबकारी अधिकारी की छुट्टी

हरिद्वार जिले में हुई जहरीली शराब से मौतों के मामले में सीएम धामी खासे सख्त है आबकारी विभाग के लक्सर सर्कल के स्टाफ के हटाए जाने के साथ ही आज जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार अशोक मिश्रा भी हटा दिए गए हैं। अपर आबकारी आयुक्त की प्राथमिक जांच में आबकारी अधिकारी की पाई गयी लापरवाही। बता दे कि बीती 9 सितंबर को जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी। अब जहरीली शराब मामलें में सरकार सख्त है और दोषियों पर भी कानून का शिकंजा कसता जा रहा है।

हरिद्वार जिले में हुई जहरीली शराब से मौतों के मामले में सीएम धामी खासे सख्त है आबकारी विभाग के लक्सर सर्कल के स्टाफ के हटाए जाने के साथ ही आज जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार अशोक मिश्रा भी हटा दिए गए हैं। अपर आबकारी आयुक्त की प्राथमिक जांच में आबकारी अधिकारी की पाई गयी लापरवाही। बता दे कि बीती 9 सितंबर को जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी। अब जहरीली शराब मामलें में सरकार सख्त है और दोषियों पर भी कानून का शिकंजा कसता जा रहा है।

आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल ने आदेश जारी करते हुए आदेश में लिखा है कि हरिद्वार के क्षेत्र – 3 के अन्तर्गत ग्राम फुलगढ एवं शिवगढ थाना पथरी में दिनांक 09.09.2022 को मदिरा के सेवन से हुई जनहानि के सम्बन्ध में अपर आबकारी आयुक्त EIB द्वारा की गयी प्रारम्भिक जांच के आधार पर अशोक कुमार मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार की लापरवाही एवं कार्य के प्रति शिथिलता के दृष्टिगत उनकों वर्तमान तैनाती स्थान से अवमुक्त करते हुये सहायक आबकारी आयुक्त, मुख्यालय, देहरादून के पद तैनात किया जाता है।

Related Articles

Back to top button