उत्तराखंड BJP को बड़ा झटका, विधायक और इस नेता ने दिया इस्तीफा
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही पार्टी में बगावत के सुर भी उठने लगे हैं।बीजेपी में टिकट न मिलने से नाराज पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के बागी तेवर देखने को मिल रहे हैं। कई सीटों पर तो परिवारवाद के खिलाफ पार्टी नेता और कार्यकर्ता खासा खफ़ा हैं।
अब बड़ी खबर अल्मोड़ा से मिली है। यहां टिकट वितरण से नाराज़ डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने पार्टी के सभी पदों इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि ललित लटवाल या रघुनाथ सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। नेताओं के साथ कई कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि रघुनाथ सिंह चौहा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से माने जाते है। रघुनाथ सिंह ने 2017 में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। लेकिन पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया जिससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।