उत्तराखंड से बड़ी खबर: कांग्रेस में इन चार सीटों पर बदले जा सकते हैं प्रत्याशी
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर है। टिकट बंटवारे से कांग्रेस में समस्या आन खड़ी है। दिग्गज बगावत के मूड में आ गए हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। वही कांग्रेस पार्टी लालकुआं, कालाढूंगी, ऋषिकेश और डोईवाला सीट पर प्रत्याशियों को बदलने पर विचार कर रही है। इन चारों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी बदले जा सकते हैं, कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन चारों सीटों पर जिन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ है वह भाजपा के प्रत्याशियों के मुकाबले बेहद कमजोर माने जा रहें हैं।
ऐसे में इन सभी जगहों से पार्टी को मिल रहे फीडबैक के बाद पार्टी आलाकमान लालकुआं, कालाढूंगी, डोईवाला और ऋषिकेश सीट पर प्रत्याशी बदल कर के मजबूत प्रत्याशी जिनके नाम पैनल में थे उनको प्रत्याशी बना सकती है, लालकुआं सीट पर संध्या डालाकोटी, कालाढूंगी सीट पर महेंद्र पाल, डोईवाला से मोहित उनियाल को ऋषिकेश से जय चंद्र रमोला को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
जिसके बाद लगातार इन चारों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी निराशा हाथ लगी है, अगर बात की जाए तो कुमाऊ की तो लालकुआं और कालाढूंगी सीट पर कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं। जिस पर आलाकमान ने संज्ञान लिया है और अब दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के बदले जाने पर भी चर्चा चल रही है। सूत्र बता रहे हैं कि इन सीटों पर जिनकी सबसे मजबूत दावेदारी थी उनको पार्टी टिकट दे सकती है। साथ ही गढ़वाल की ऋषिकेश और डोईवाला सीट पर भी प्रत्याशी बदले जा सकते हैं, जिस पर पार्टी जल्द फैसला कर सकती है।