गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: यहां ट्रक से टकराई स्कूटी, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

देहरादून: देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शिमला बायपास रोड पर बुधवार रात एक स्कूटी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शिमला बायपास रोड पर कुल्हाल में एक धर्म कांटा के पास बुधवार रात करीब 10:00 बजे एक स्कूटी एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में स्कूटी पर सवार अमरिंदर और कमलजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में विकासनगर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर लिया। बताया गया है कि दोनों व्यक्ति शिवा कॉलोनी पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।