कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडलराज- काज

सल्ट उपचुनाव में भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पूर्व CM का नाम गायब

उत्तराखंड में आगामी 17 अप्रैल को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है । अहम बात यह है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने भी बुधवार को अपने चुनाव प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम शामिल नही किया है.

भाजपा के 30 स्टार प्रचारकों की सूची में त्रिवेंद्र का नाम शामिल नहीं किए जाने पर अब उत्तराखंड में राजनीति गरमा गई है दरअसल उत्तराखंड में मार्च महीने में नेतृत्व परिवर्तन हुआ था उत्तराखंड की सत्ता त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर भाजपा ने तीरथ सिंह रावत को सौंप दी थी जिसके बाद राज्य में काफी सारे राजनीतिक परिवर्तन हुए अब ऐसे में भाजपा के लिए सल्ट विधानसभा उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है और बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है पर जिस तरह से बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम कहीं नहीं नजर आ रहा है.

ये नाम हैं भाजपा के स्टार प्रचारक

भाजपा के 30 चुनाव प्रचारकों में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ,प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट ,सांसद अजय टम्टा ,सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ,संगठन महामंत्री अजय कुमार, राज्यमंत्री धन सिंह रावत ,राजेंद्र भंडारी, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट , सुरेश जोशी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ,बंशीधर भगत ,हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल ,यशपाल आर्य, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, राज्यमंत्री रेखा आर्य, विधायक पूरन फर्त्याल, दीवान सिंह बिष्ट, बलवंत भौर्याल, चंदन राम दास, और महेश नेगी

ये भी पढ़ें: पर्यटन नगरी नैनीताल में अब ऐसे मिलेगी एंट्री, जिला प्रशासन मुस्तैद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button