अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गिनाई पार्टी की उपलब्धियां

देहरादून। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने सभी लोकतंत्र सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा, इनके प्रयासों से ही हम देश की तरह प्रदेश में भी आज मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने स्थापना दिवस रामनवमी के साथ सभी नए दायित्वधारियों को भी नई भूमिका के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन एवं सीएम धामी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने राज्य में शानदार और ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिसके कारण जनता ने हमें मिथक तोड़ते हुए दूसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया था। इसी तरह इन तीन सालों में सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड भी दर्शाता है कि 27 में तीसरी बार भी हम इसी क्रम को दोहराएंगे। जनता के आशीर्वाद से हमने पांच-पांच कमल लोकसभा चुनाव में खिलाकर पीएम मोदी को को भेंट किए, नगर पालिका के चुनाव में शानदार नतीजे आए और 11 में से 9 नगरनिगम हम जीते। अभी पंचायत के चुनाव होने वाले हैं, उसके लिए हमें अभी से जुटना है और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की जीत उसमें सुनिश्चित करनी है। ताकि ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की सभी सीटों पर हम एक तरफ जीत दर्ज करें। उन्होंने त्योहार के दिन के बावजूद पार्टी के प्रति भाव के चलते इतनी बड़ी संख्या में आने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। वहीं 13 तारीख तक चलने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता करने और प्रत्येक सक्रिय एवं प्राथमिक सदस्य के घर पर पार्टी ध्वज फहराने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button