पार्टी आलाकमान का सिगनल मिलने पर होगा मंत्रीमंडल विस्तारः दुष्यंत गौतम

देहरादून। उत्तराखंड में एक ओर कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर हैं तो वहीं अब तक मंत्री पद नहीं पा सके नेताओं में उम्मीद की किरण जागी है। सोमवार को उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश के दौरे पर आए हैं.।आते ही वो ताबड़तोड़ बैठकें ले रहे हैैं
अपने दौरे के तह ऋषिकेश पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बात की.। राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि .यह संसदीय बोर्ड का मामला है। वे इस पर फैसला करेंगे। एक बार जब वे इसे मंजूरी दे देंगे, तो इसका विस्तार किया जाएगा।
सोमवार को ऋषिकेश में संगठन पर्व के अन्तर्गत राजेन्द्र तड़या को सर्वसम्मति से भाजपा ऋषिकेश जिलाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।उत्तराखंड बीजपी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ऋषिकेश में बीजेपी की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संगठन आत्मक जनपद ऋषिकेश के लिए डोईवाला निवासी राजेंद्र तड़ियाल को जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की। भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वेडिंग प्वाइंट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।