हेल्थ -लाइफ स्टाइल

चैत्र नवरात्रों की आज से शुरुआत, पढ़ें कब हैं शुभमुहूर्त

चैत्र नवरात्रों की आज से यानी 2 अप्रैल,शनिवार शुरू होकर 10 अप्रैल,रविवार तक चलेंगे। इस दौरान देशभर में नवरात्रि के 9 दिनों में देवी मां के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करने से खास कृपा बरसती है। इस दौरान लगभग हर नवतत्रों करने वालों के घर में घटस्थापना या कलश स्थापना किया जाता है।

ये हैं शुभ मुहूर्त

इस बार नवरात्र घटस्थापना का मुहूर्त 2 अप्रैल 2022, शनिवार को सुबह 06 बजकर 03 मिनट से 08 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। यदि इस मुहुर्त में कलश स्थापना नहीं कर पाते हैं तो अभिजित काल में दोपहर में 11:48 से 12:37 तक कलश स्थापना कर सकते हैं।

ऐसे करें देवी स्थापन

नवरात्रि के पहले दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ स्वास्तिक बनाएं और दरवाजे पर आम के पत्ते का तोरण लगाएं। क्योंकि माता इस दिन भक्तों के घर में आती हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में निवास करती हैं। नवरात्र में माता की मूर्ति को लकड़ी की चौकी या आसन पर स्थापित करना चाहिए। जहां मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें वहां पहले स्वास्तिक का चिह्न बनाएं। उसके बाद रोली और अक्षत से टीकें और फिर वहां माता की मूर्ति को स्थापित करें। उसके बाद विधि विधान से माता की पूजा करें।

Related Articles

Back to top button