कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में आज बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, येलो अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देहरादून समेत कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश से मौसम सुहावना हो गया। जबकि, हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। भीषण और तपती गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं, कुछ जगहों पर तीव्र बौछार होने की संभावना है। जबकि कुमाऊं मंडल के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।