कल से होगा उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा का आगाज

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 कल यानी 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। धर्मनगरी हरिद्वार को चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार कहा जाता जाता है। इसलिए चारधाम यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले हरिद्वार से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हो गया है। बदरी केदार के जयकारों का उद्घोष करते हुए श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए। उधर, रुद्रप्रयाग और चमोली में तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया जा रहा है।
अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरू हो जाएगी। जिसके लिए आज 29 अप्रैल को हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी की पूजा के बाद चारधाम यात्रा को जाने वाले यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ। यात्रियों के पहले जत्थे की गाड़ियों को पर्यटन निदेशक वाईएस गंगवार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
केदारनाथ धाम यात्रा के कपाट खुलने में अब कम समय रह गया है। सरकार और जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग यात्रा को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। इस बार यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम में अतिरिक्त पर्यावरण मित्र ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जिससे लगातार स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रहे।
केदारनाथ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नीरज कुमार कुकरेती ने बताया कि केदार मंदिर परिसर, हेलीपैड, आस्था पथ, मंदिर मार्ग समेत भैरवनाथ मार्ग पर 55 पर्यावरण मित्र तैनात रहेंगे। इस तरह से औसतन हर किलोमीटर पर 20 पर्यावरण मित्र तैनात होंगे। उधर, सुलभ इंटरनेशनल की तरफ से भी करीब 550 पर्यावरण मित्रों की तैनाती की जा रही है।
चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। साथ ही धाम, यात्रा मार्ग, होल्डिंग प्वाइंट और मेडिकल हेल्थ पोस्ट पर बिजली पानी समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए।
दूरसंचार विभाग को यात्रा मार्ग के साथ ही बदरीनाथ और घांघरिया में नेटवर्क कनेक्टिविटी सुचारु करने को कहा है। जबकि, जिला पूर्ति अधिकारी को डीजल, पेट्रोल, गैस आदि का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा है। इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर पानी व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग को धाम में बाहरी लोगों का शत प्रतिशत वेरिफिकेशन करने को कहा है।
खाद्य प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट चस्पा करने सख्त निर्देश
देहरादून। खाद्य संरक्षा अधिकारी को सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट चस्पा करने सख्त निर्देश दिए हैं। यात्रा के मद्देनजर कमेड़ा से बदरीनाथ तक सेक्टरों में बांटा गया है। जहां सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। वहीं, माणा में 12 सालों बाद 14 मई से 25 मई तक आयोजित होने वाले पुष्कर कुंभ को लेकर पीडब्ल्यूडी को भीम पुल से केशव प्रयाग तक रेलिंग लगाने व संगम पर जंजीरे लगाने एवं बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऋतु खंडूड़ी बोलीं- चारधाम यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधा
देहरादून। नैनीताल पहुंची उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है, जो भी यात्री देश-विदेश से पहुंचेंगे, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। कुमाऊं में भी व्यवस्थित तरीके से धार्मिक पर्यटन चल रहा है। भीड़ के बावजूद भी तमाम मंदिरों में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है।