कुमायूँ मंडल
नैनीताल के ओखलढूंगा में फटा बादल, घरों में घुसा पानी, सुरक्षित स्थानों पर पहुचाए गए लोग
नैनीताल: नैनीताल जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां कोटाबाग के ग्राम पंचायत ओखलढूंगा में बादल फटने की खबर है।बादल फटने के कारण 50 परिवारों के घरों और गौशाला में भारी मात्रा में पानी और मलबा घुस गया है। हांलाकि प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा में विस्थापित कर दिया गया है।बादल फटने के कारण जहां एक ओर लोगों के भवनों को नुकसान पहुंचा है साथ ही ग्रामीणों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने पांच अगस्त तक प्रदेश भर के सभी इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होने की अधिक आशंका जताई है।