गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में इस दिन जमकर बरसेंगे बादल, भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के फिर करवट बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में 7अक्टूबर कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक 5 अक्तूबर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 6 को कुमाऊं के लिए ऑरेंज और गढ़वाल के लिए येलो अलर्ट है।
7 अक्तूबर को कुमाऊं के सभी एवं गढ़वाल के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को सूचना भेज दी गई है। सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।