राज- काज
बड़ी ख़बर: मुख्यमंत्री धामी की दोबारा हो सकती ताजपोशी, पढ़े पूरी ख़बर
उत्तराखंड में भाजपा हाईकमान से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कि एक बार फिर से ताजपोशी हो सकती है। मुख्यमंत्री के लिए कुमाऊं की 2 सीटों में से एक सीट ख़ाली करवाई जा सकती है। पार्टी सूत्रों की माने तो अब कुछ देर बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। धामी खटीमा से लगभग 7000 वोटों से चुनाव हारे हैं लेकिन युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर हाईकमान एक और मौक़ा दे सकता है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है उत्तराखंड में इस बार कुछ नया होने जा रहा है। भाजपा के एक बड़े विधायक को राज्यसभा भेज सकती है, वहीं दूसरी सम्भावना में एक युवा विधायक अपनी सीट छोड़ सकते हैं ।