पुलिस अपराध
हरिद्वार से आ रहे कांवड़ियों को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, 6 की दर्दनाक मौत

यूपी के हाथरस में शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया । तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया, जिसमें 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।,दरअसल, कांवड़िएं हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर के लिए जा रहे थे। रास्ते में खाने के लिए ढाबे पर रुके थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर टक्कर मार कर भाग गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आनन फानन घायलों को जिन्हें नजदीकी डॉक्टर से प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । डंपर चालक की तलाश की जा रही है।