हल्द्वानी हिंसा पर सीएम धामी का बड़ा फैसला, कहा जहां था अवैध मदरसा वहां बनेगा अब थाना

हल्द्वानी: हल्द्वानी हिंसा को लेकर सीएम धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने सोमवार को कहा, ‘बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।’
आपको बता दें की बीते आठ फ़रवरी को जिस तरह से अराजक तत्वों ने बनभूलपुरा थाने को भी आग के हवाले कर दिया था इस मंजर को देखकर हर कोई भयभीत था। अब मुख्यमंत्री धामी के इस फैसले से अराजक तत्वों की नींद उड़ना तय है।
बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 12, 2024
उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड… pic.twitter.com/kUQsHCCpeq