अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

सीएम ने की एबीवीपी के विजयी प्रत्याशियों के साथ की चाय पर चर्चा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैंप कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के देहरादून जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के विजयी प्रत्याशियों के साथ चाय पर चर्चा की और उन्हें महाविद्यालयों में भगवा परचम लहराने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने एबीवीपी के सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप जैसा राष्ट्रवादी युवा ही देश और राज्य की प्रगति की असली शक्ति हैं, और उनकी सक्रिय भागीदारी से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
एबीवीपी के विजयी प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री को अपनी आगामी योजनाओं और छात्र समाज के हित में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें मार्गदर्शन और सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सीएम धामी ने कहा कि ये विजय देवभूमि में राष्ट्रवाद की ,सनातन की संस्कृति की विजय है और राज्यसरकार आपके महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए नई शिक्षा नीति को प्रभावशाली तरीके से लागू करने में पूरी मदद करेगी।उल्लेखनीय है कि एबीवीपी ने उत्तराखंड में 58 महाविद्यालयों में छात्रसंघ अध्यक्ष पद सहित कुल 332पदों पर जीत हासिल की है। स्मरण रहे कि एबीवीपी ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विद्यार्थी संगठन है और आरएसएस के सबसे पुराने वैचारिक संगठनों में माना जाता है। संघ इस वर्ष अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button